महाराष्ट्र के यवतमाल जिल्हेमे आजंती नामक छोटासा गाव है | कुछ साल पहिले , इस गांव में राधाबाई नामक एक बूढ़ी औरत रहती थी। वह हमेशा सबकी बुराई करती थी , कभी किसीके साथ उसकी बनती नही थी।
एक दिन, राजू नामक एक युवकने खेत जाते समय उसके साथ बात करने की कोशिश की। परन्तु राधाबाई ने उसे बेहद अभद्र जवाब दिया।
राजुको राधाबाई की बात सुनकर बहुत दुःख हुआ। उसने राधाबाई के घर के सामने एक पत्थर रख दिया। उस पत्थर को देखकर राधाबाईने गुस्सेसे लाल होकर कहा, "ये बच्चे भी कितने दंगाई हैं। इन्हें तो बस मुझे परेशान करने का काम है ।" और उस पत्थर को उठाकर बाजुमे रख दिया|
अगले दिन, राधाबाई ने फिर से वहीं पत्थर घर के सामने देखा। वह इस बार अधिक गुस्सेसे लाल थी, परन्तु उसने फिर से उस पत्थर को हटा दिया।
एक दिन उस बूढ़ी औरत को समझ में आ गया कि राजू शायद उसे किसी बातसे सचेत कर रहा है। रात के समय गावमे जानवर आणे लगे थे. और वो जानवर घरके सामने पत्थर देखकर भागजाते थे | उसने युवक से माफी मांगी और वह उसे माफ कर दिया।
इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि हमें दूसरों की बुराई करने से पहले कारण धुंडो |
There is a small village named Ajanti in Yavatmal district of Maharashtra. Some years ago, there lived an old lady named Radhabai in this village. She always spoke ill of everyone, never got along with anyone.
One day, a young man named Raju tried to have a conversation with her while on her way to the farm. But Radhabai gave him a very rude reply.
Very sad to hear about Rajuko Radhabai. He placed a stone in front of Radhabai's house. Seeing that stone, Radhabai turned red with anger and said, "These children are also rioters. Their only job is to disturb me." And picked up that stone and kept it on the arm.
The next day, Radhabai again saw the same stone in front of the house. She was more red with anger this time, but again she removed the stone.
One day the old lady realized that Raju might be warning her about something. At night animals started coming to the village. And those animals used to run away after seeing the stone in front of the house. She apologized to the young man and he forgave her.
We learn from this story that before doing evil to others, we should find the reason.